इस भीषण गर्मी में जहां हर ओर पेयजल की किल्लत है,वहीं पुराना पुल के पास सप्लाई वाटर की बर्बादी बुधवार को देखने को मिली। यहां हजारों गैलन पानी पाइपलाइन से निकाल कर बर्बाद किया जा रहा था। हालांकि यह दृश्य कोई नया नहीं है पुराना पुल के पास अक्सर हां पाइप लाइन से पेयजल की बर्बादी देखने को मिलती है।बताया गया कि इस बार गिरिडीह कॉलेज के पास पाइप लाइन लिक कर गया है। उसको दुरुस्त करना है।इसी वजह से पुराना पुल से लेकर गिरिडीह कॉलेज तक सप्लाई पाइप लाइन में जितना भी पानी है उसे निकाला जा रहा है। इस दृश्य से शहर के लोग दुखी नजर आ रहे थे बताया गया कि शहर के कई हिस्सों में इन दिनों पेयजल की घोर किल्लत है लोग पानी के लिए दिन भर इधर-उधर भटकते रहते हैं ऐसे में पानी की बर्बादी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। बता दें कि जब से इस पाइप लाइन की सेटिंग्स नए सिरे से की गई है तब से कुछ ना कुछ परेशानी इस पाइप लाइन में हमेशा आ ही रही है।