शनिवार को गांडेय के फुलजोरी पंचायत अंतर्गत ग्राम मोचियाडीह के छोटकी जिंदा नाला में विशेष केंद्रीय सहायता निधि के तहत दो स्पेन का बनें पुलिया का बतौर मुख्य अतिथि के तौर में गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया उद्घाटन। इसके पूर्व श्री विधायक का आदिवासी लोगों द्वारा मांदर-ढ़ोल बजाकर व फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया। एवं इस क्रम में लोगों द्वारा प्राप्त जनसमस्या संबंधित आवेदनों को विधायक ने गम्भीरता पूर्वक देखा,सुना एवं बताया कि मेरे संज्ञान में आयें समस्याओं का हम अपने स्तर से हर संभव निराकरण करने का कोशिश करेंगे। मौकें पर विधायक ने संवेदक को पुल संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात युक्त पंचायत का ही ग्राम सोनाजोरी पुलिया संबधित आवेदन के मद्देनजर स्थल का जायजा भी लिया व अपने स्तर से उसे भी बनवाने को लेकर आश्वासन दिया। इस मौकें पर पंचायत मुखिया जुनाब अंसारी, संवेदक जाकिर हुसैन, जेएमएम नेता जाकिर अंसारी, समाजसेवी नाज़िर हुसैन, चपुआडीह पंचायत मुखिया शमीम अंसारी, मोहम्मद कमरुल, मोहम्मद शमसुद्दीन, मोहम्मद क्यामुल आदि सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहें।