रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड स्थित पिहरा में बंद पड़े अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को प्रारम्भ करने को ले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चन्द्रमोहन प्रसाद ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने पिहरा हाट परिसर में बंद पड़े पुराने पंचायत भवन परिसर, पूर्व में संचालित भाड़े का भवन एवम निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। कहा कि जर्जर पड़े पंचायत भवन की मरम्मत के उपरांत यहां केन्द्र का संचालन किया जायेगा। पिहरा व आसपास के लोगों को प्रसव, परिवार नियोजन आपरेशन, व बीमारियों का ईलाज हो सके इसके लिए वे प्रयासरत है। भवन निर्माण का कार्य अधुरा रहने से परेशानी हो रही है। भवन निर्माण पूर्ण होने तक स्वास्थ्य केन्द्र संचालन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था किया जायेगा।
मौके पर डॉ हबीबुल्लाह, बीपीएम प्रमोद कुमार वर्णवाल, साहिया उर्मिला देवी, योगेन्द्र प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता समेत कई उपस्थित थे।