विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए गावां पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
गावां थाना पुलिस ने रविवार को क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम करने के लिए गावां बाजार, बिरने व मंझने में फ्लैग मार्च निकालकर शांति बनाये रखने व 144 धारा के पालन की अपिल की।
मौके पर पुअनि दीपक कुजूर समेत दर्जनों पुलिस बल के जवान शामिल थे










