पचम्बा थाना क्षेत्र के बिसनपुर निवासी मो अफजल सड़क हादसे में घायल हो गया।बुधवार को इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।बताया गया कि घटना के बाद आसपास के लोग जुटे और 108 एंबुलेंस से इसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि दिया की मोहम्मद अफजल मोटरसाइकिल से किसी काम से बाजार गया हुआ था। वापस आने के दौरान बिसनपुर पेट्रोल पंप के पास पिकअप वैन इसे ठोकर मार दी। जिससे यह बुरी तरह घायल हो गया। हालांकि छड़ लड़े हुए उस पिकअप वैन को बाद में पचम्बा पुलिस ने जप्त कर लिया।