विरनी प्रखंड के खैरिडिह पंचायत के अंतर्गत रोहनिया बैडा एक गांव है जो प्रखंड मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां की जनसंख्या लगभग 300 और घरों की संख्या 50 है लेकिन आजादी के 73 साल बीत जाने के बाद भी इस गांव में विकास कोसों दूर है
ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव कि चारों तरफ नदी से घिरा हुआ है जिससे हम लोग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आज मेरा गांव एक टापू बन कर रह गया है क्योंकि इस गांव में आने के लिए ना तो किसी नदी पर पुल बना और ना ही रोड बन पाया
गांव में बारिश के समय कोई बीमार पड़ता है तो डॉक्टरों यहां आने के लिए कतराते हैं
क्योंकि सकरी नदी होने के कारण पानी का बहाव तेज होता है
ग्रामीणों ने बताया कई बार इस गांव के गर्भवती महिलाओं ने व्यवस्था नहीं होने के कारण अपने घरों में ही दम तोड़ दिया
वहीं महिलाओं ने कहा कि हमारे गांव में एक भी प्रधानमंत्री आवास नहीं बना है हम सभी मिट्टी के घरों में रहने के लिए विवश हैं इसलिए हम लोग आज सभी ग्रामीन कांग्रेस की सदस्यता ली
जिसमें बिरनी प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष कांग्रेस नेता बासुदेव वर्मा के नेतृत्व में 50 लोगों ने कांग्रेस सदस्यता ग्रहण की










