
रिपोर्ट – आनन्द बरनवाल
प्लेस – तीसरी, गिरिडीह
तिसरी- तिसरी थाना परिसर में आगामी ईद मिलाद उन नबी पर्व को लेकर कोवीड प्रोटोकॉल के तहत शांति समिति की बैठक का आयोजन रविवार को किया गया है। बैठक में इंस्पेक्टर परमेश्वर उरांव,बीडीओ संतोष प्रजापति,सीओ असीम बाडा, थाना प्रभारी पिक्कू प्रसाद मौजूद थे।बीडीओ श्री प्रजापति ने कहा कि ईद मिलाद उन्नबी पर्व शांति पूर्वक व सौहार्द पूर्वक मनाए।कोरोना गाईडलाइन को देखते हुए मनाए झारखंड सरकार के गाइडलाइन का पालन हो सहित कई दिशा निर्देश दी गई।
इंस्पेक्टर प्रमेश्वर लियांगी ने कहा कि संवेदनशील स्थानों में पुलिस की तैनाती की जायेगी।बैठक में कादिर अंसारी,नारायण यादव,उपेंद्र साव,अयूब अंसारी,इम्ब्राहिम अंसारी,रामेश्वर चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।