बगोदर थाना क्षेत्र के दामा गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पत्थर से कूच कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है और हत्या का आरोप मृतक की पत्नी पर ही लग रहा है। बताया गया कि मृतक रामचंद्र महतो मुंबई में रहकर रोजी रोजगार करता था और 2 दिन पहले ही अपने गांव लौटा था। बताया गया कि सोमवार रात रामचंद्र महतो की हत्या कर दी गई।हत्या के बाद मृतक की पत्नी की साड़ी में खून लगा देखा गया।शक के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी कौशल्या देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।घटना से इलाके में कोहराम मच गया। काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे।इस दौरान जितनी मुंह उतनी बातें हो रही थी।घटना को लेकर प्रभारी थाना इंचार्ज संतोष सिंह मौर्या ने बताया कि मृतक की पत्नी के साड़ी में खून लगा देखे जाने के बाद शक के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की जा रही है। फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।












