चंदली गांव में पत्नी ने पति की हत्या अपने सहयोगी के साथ मिलकर कर दी थी। इस बात का खुलासा बुधवार को हुआ।असल में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदली से लेदा जानेवाली सड़क पर सड़क किनारे एक शव फेंका हुआ मिला था। मृतक की पहचान चंदली निवासी ईश्वर हेम्ब्रम उर्फ किशोर हेम्ब्रम के रूप में हुई है।
सूचना के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक के पुत्र मनोज हेम्ब्रम के फर्द बयान पर उसकी सौतेली मां छेना सोरेन एवं उसके अज्ञात सहयोगियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मुफस्सिल थाना की पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।