मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुरुमडीहा में मीना देवी और उसके पति मोहन मल्लाह के साथ गांव में मारपीट की गई।गुरुवार को दोनो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। बताया गया कि मोहन मल्लाह की पत्नी मीना देवी घर में खाना बना रही थी।इसी बीच गांव के संजय राय उधर से शराब के नशे में गुजर रहा था।बताया गया कि वह दरवाजे के सामने खड़े होकर गाली गलौज कर रहा था। मना करने पर मोहन मल्लाह के साथ मारपीट करने लगा और भुजाली से वार कर दिया। बीच बचाव के लिए जब मीना देवी सामने आई तो इसे भी रड से मारा।बाद में गांव वाले इकट्ठा हुए और 108 एंबुलेंस बुलाकर दोनों को सदर अस्पताल लाया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।










