गावां थाना क्षेत्र स्थित चटनियांदह में एक पति द्वारा अपनी पत्नी को बेरहमी से मारपिट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। मामले को ले पत्नी ने गावां थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी हैं। मामले में उक्त गांव निवासी 22 वर्षीय रूपा देवी का कहना है कि मेरे पति शराब के नसे में मेरे साथ काफी मारपिट किया। मारपिट की घटना में मेरा माथा फट गया एवम खून निकलने लगा।पति के द्वारा शरीर के कई भागों में भी डंडे से मारपिट किया गया।महिला के द्वारा शनिवार को गावां थाना में आवेदन दिया गया। महिला को इलाज हेतु सीएचसी गावां में भर्ती करवाया गया है।
थाना प्रभारी पिन्टु कुमार ने कहा कि घायल महिला को इलाज हेतु सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी।