बताया जाता है कि तिसरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों प्रबंध के उपस्थित मे प्रखंड कृषि प्रबंधक पंकज कुमार ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किए ओर बताए किसानों को कृषि से जुड़े हर मामले को बताए कि कृषि का प्रबंधन केसे किया जाता है किट जाती का नियंत्रण केसे किया जाता है पोशाक तत्व प्रबंधन केसे करेंगे ओर कहा जिला से कोई भी आयोजन की जानकारी कार्याशाला के द्वारा दिया जाता है इस मौके पर प्रमुख नीलम देवी, अनिल यादव आदि कृषि विभाग के कई लोग उपस्थित थे।