गावां थाना क्षेत्र के पाण्डेयडीह में सोमवार को अचानक उत्क्रमित मध्य विद्यालय माल्डा पांडेडीह में प्रार्थना करने के दौरान एक बच्ची बेहोस हो कर गिर गई। जिसके तुरंत बाद ही दूसरी बच्ची भी बेहोस हो कर गिर गई। जिसके बाद दोनों बच्चियों को स्कूल के कार्यालय में लाया गया और फेस में पानी मार कर दोनों को होश में लाया गया, जिसके बाद तीसरी बच्ची क्लास में पढ़ाई के दौरान बेहोश हो कर गिर गई। मौके पर मौजूद शिक्षकों ने तीसरी बच्ची को भी फेस में पानी मार कर होश में लाया। जिसके बाद परिजनों को सूचना दिया गया और फिर आनन फानन में 108 एम्बुलेंस के माध्यम से गावां सीएचसी लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों बच्चियों को घर भेज दिया गया।
इस संबंध में गावां सीएचसी के डॉ चन्द्रमोहन कुमार ने बताया कि कमजोरी के वजह से इन बच्चियों को चक्कर आया था। उन्होंने कहा की बच्चे के परिजन उनके खानापान पर विशेष ध्यान दें।
स्कूल के सहायक शिक्षक पंकज कुमार पांडेय ने बताया की छात्रा छोटी कुमारी पिता टुकलाल शर्मा उम्र 13 वर्ष, स्वाति कुमारी पिता टिंकू मिस्त्री उम्र 13 वर्ष व करिश्मा कुमारी पिता विनोद साव उम्र 11 वर्ष प्रार्थना के दौरान दो छात्रा और क्लास में पढ़ाई के दौरान एक छात्रा बेहोश हो गई थी।










