प्रथम चरण पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रत्याशियों के किस्मत के फैसले की घड़ी आ चुकी है। गिरिडीह मुख्यालय के बाजार समिति में खूब चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आपको बता दें कि यहां जमुआ, गिरिडीह सदर और गांडेय प्रखंड की मतगणना प्रारंभ कराई गई है। यह भी बता दें कि जमुआ प्रखंड के मतगणना के लिए 16 टेबल बनाए गए हैं।वहीं गिरिडीह प्रखंड के लिए 18 टेबुल बना हुवा है।इधर गांडेय के लिए 16 टेबुल तय किया गया है। बारी-बारी से सभी टेबल के माध्यम से मतगणना की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा और धीरे-धीरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी आता जाएगा। मतगणना कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में मतगणना कर्मी लगाए गए हैं। वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखकर तगड़ी बंदोबस्ती की गई है। चप्पे-चप्पे पर जिला बल के जवान और पैरामिलिट्री फोर्स को लगाया गया है। वहीं डीसी एसपी समेत तमाम वरीय अधिकारी खुद पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।कुल मिलाकर खूब चाक चौबंद व्यवस्था के बीच मतगणना कार्य यहां शुरू हो गया है।