पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना रविवार सुबह आठ बजे से बोडों बाजार समिति में शुरू हो गई है।इस बाबत गिरिडीह जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू कर दी गयी है।मतगणना केंद्र में पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं।संबंधित प्रत्याशियों या उनके एजेंट की उपस्थिति में मतपेटी खोली गयी है और फिर मतगणना शुरू की गयी है।बता दें कि गिरिडीह के गावां, तिसरी, देवरी व बेंगाबाद की मतगणना यहां चल रही है।बताया गया कि यहां 929 पदों के लिए मतगणना हो रही है।गावां तिसरी, देवरी व बेंगाबाद प्रखंड के प्रत्याशियों के एजेंट मतणगना केंद्र पर सुबह से ही पहुंच गए हैं।मतों की गिनती के लिए प्रत्येक कमरे में अलग-अलग टेबल बनाये गये हैं। बैलेट पेपर के रंग के आधार पर अलग-अलग टेबल का निर्धारण किया गया है।