हेमंत सोरेन ने राज्य में पंचायत चुनाव कराने को लेकर हरी झंडी दे दी है। कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने यह जानकारी दी। दिसंबर 2020 में कार्यकाल पूर्ण होने के बाद से पंचायत चुनाव को कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए टाला जा रहा था। गुरुवार को हेमंत सोरेन ने 35 प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए पंचायत चुनाव की भी स्वीकृति दे दी है। राज्य में करीब 4400 पंचायतों में अप्रैल माह के शुरुवाती सप्ताह में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। अब राज्य निर्वाचन आयोग, जल्द ही तारीखों का ऐलान किया जायेगा । ऐसे में मैदान में कूदने वाले प्रत्याशियों के पास बस एक माह का ही समय है जो काफ़ी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।










