मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोधी सरहचच्चा में पप्पू रजक व उसकी पत्नी मुन्नी देवी के साथ बुधवार को मारपीट की गई। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।बताया गया कि पप्पू रजक के पड़ोस के रहने वाले सलीम अंसारी गईता कुदाल लेने के लिए ईसके घर आया था।बताया गया कि पप्पू घर में पप्पू नही था। आरोप है कि सलीम अंसारी ने उसकी पत्नी के साथ बदसलूकी की,जिसके बाद पप्पू रजक मौके पर पहुंचा और इसे खरी-खोटी सुनाई। जिसके बाद सलीम अंसारी के परिवार के लोग मौके पर पहुंचकर पति पत्नी के साथ मारपीट की। घटना को लेकर मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया गया है










