

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र, गिरिडीह के संयुक्त तत्वाधान में “स्वच्छ भारत” कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार को सोनबाद स्तिथ गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह से प्लॉग रन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में जिला टाईक्वाइंडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार उपस्तिथ हुए। वहीं मौके पर एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रजनी कुमारी भी मौजूद रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी की चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
प्लॉग रन की शुरुआत सुबह 10 बजे गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह से की गई जिसमे अतिथि एवं nyk और एनएसएस के वॉलंटियर्स द्वारा सिंगल use प्लास्टिक का संग्रह किया गया एवं लोगों से अपील की गई की वें प्लास्टिक का प्रयोग ना करें।
इस बाबत बताया गया कि “स्वच्छ भारत” कार्यक्रम का शुभारंभ देश के सभी 744 जिलों में 01 अक्टूबर को किया गया है । जिसके तहत देश भर से 75 लाख किलोग्राम प्लास्टिक कचरे का संग्रह एवं निपटान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है एवं प्रत्येक जिले को 11 हजार किलोग्राम प्लास्टिक संग्रहण करने एवं उसके निपटान का लक्ष्य दिया गया है। जो जिला प्रशासन, नेहरू युवा केंद्र, विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग से 31 अक्टूबर 2021 तक सम्पन्न किया जाएगा
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं अन्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रो रजनी और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल सिन्हा ने किया।