गिरिडीह टाउन हॉल में आवास आवंटन व लोन मेले का आयोजन उपायुक्त राहुल सिन्हा की अद्यक्षता में किया गया।इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक 3 के अंतर्गत करहरबारी में बन रहे निर्माणाधीन किफायती आवास परियोजना के आवंटन की कार्रवाई कर 32 लाभुकों को लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटित किया गया।
