एमपीएल द्वारा कोयला उठाव का विरोध धरना के माध्यम से गुरुवार को 15वें दिन भी जारी रहा।इस दौरान माले नेताओं समेत स्थानीय मजदूरों ने धरना के बाद “रोजगार दो,नही तो कोयला ढोने का अधिकार दो” जन अभियान के तहत धोबिडीह में एक बैठक की और मजदूरों के हक अधिकार के लिए बढ़ चढ़ आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया।

