रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के हरला में शुक्रवार की दोपहर मधुमक्खियों की झुंड ने एक वृद्ध व्यक्ति पर हमला बोल दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों आनन फानन में उक्त व्यक्ति को गावां सीएचसी लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरीडीह डॉ काजिम खान ने रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 82 वर्षीय हरला निवासी जीतन महतो पिता स्व बनवारी महतो अपने जानवरों को देखने पियरकोली गए थे उसी दौरान मधुमक्खियों की झुंड ने उन पर हमला बोल दिया जिसमें वह गंभीर हो गए।