राज्य संपोषित योजना के तहत तेलोडीह के खुट्टा पहाड़ी मोड़ से जगमनरायडीह होते हुए नावाडीह मेन रोड को जोड़ने वाली लगभग 5.6 किलोमीटर सड़क का आज गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद के हांथो उद्घाटन किया गया,इस सड़क के बीच पीसीसी सड़क तथा 2 पुलिया के भी निर्माण किया गया है,विधायक ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से आसपास के लोगों को सहूलियत होगी और समय की भी बचत होगी,वहीं सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव कड़े तेवर में सड़क निर्माण के संवेदक का मौजूद न रहने पर फटकार लगाते हुए कहा कि सड़क निर्माण अभी तक पूरी नही हुई है और ये उद्धघाटन करवा दिया जा रहा है ,ऐसा क्यों,और तो और इस उद्धघाटन समारोह में संवेदक का मौजूद न रहना कहाँ तक सही है,ऐसे संवेदकों पर विभागीय कार्यवाही होनी चाहिए,बल्कि लाइसेंस रद्द कर देनी चाहिए।इस उद्धघाटन समारोह में मुख्य रूप से गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद,सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव,खावा पंचायत के मुखिया मोहन मंडल,तेलोडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शब्बीर आलम,20 सूत्री उपाध्यक्ष अनवर अंसारी, नेजाम अंसारी,गुलजार अंसारी,सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।










