पुलिस प्रशासन की ओर से पपरवाटांड़ स्थित न्यू पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों व जवानों के द्वारा रविवार को मॉकड्रिल
किया गया। बताया गया कि लॉयन ऑर्डर को ध्याम में रखकर यह मॉकड्रिल किया गया। सभी जवान पूरी ड्रेस और तरह-तरह के प्रयोग किए जाने वाले हथियारों के साथ मॉकड्रिल करते हुए नजर आए। दौरान आंसू गैस, वॉटर केनल, टियर गैस, रबर बुलेट, लाठी चार्ज आदि का मॉकड्रिल किया गया। इस बाबत साईबर डीएसपी संदीप सुमन प्रियदर्शी ने बताया कि जिला पुलिस प्रशासन कोई भी घटना का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी को देखते हुए जवानों द्वारा मॉकड्रिल किया गया। मालूम हो कि इन दिनों भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर हर जिले में तनाव का माहौल बना हुआ है। इसको लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है। मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम, मेजर राजेश रंजन समेत कई जवान शामिल थे।