1360 किलोमीटर लंबा भारत-म्यांमार-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग भारत, म्यांमार और थाईलैंड की एक साझी पहल है।हाल ही में कोलकाता में आयोजित बिम्सटेक देशों के सम्मेलन में म्यांमार और थाईलैंड के मंत्रियों ने जानकारी दी कि कोलकाता से विमान के अलावे आगामी कुछ वर्षों में अब सड़क मार्ग से लोग थाईलैंड जा सकेंगे। इस रोड को बनाने का असली मकसद नार्थ ईस्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के साथ भारतीय माल को सड़क मार्ग से वाकी एशियाई देशों तक पहुंचाना है | ताकि चीन को टक्कर दी जा सके क्योंकि चायनीज़ माल से एशिया के बाकी देशों के बाजार भरे पड़े है । भारत-म्यांमार और थाईलैंड को जोड़ने वाला बहुप्रतीक्षित त्रिदेशीय राजमार्ग अगले तीन से चार वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा। बता दें कि यह रोड 70% बन भी चुका है | सड़क निर्माण के बाद लोगों को यातायात की काफ़ी सुविधा मिलेंगी|