जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 5 जुलाई से 8 जुलाई तक मुव इंडिया अभियान के तहत निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शुरुआत मंगलवार से हो गया। जिले के रेड क्रॉस भवन में इस शिविर का आयोजन किया गया है। पहले दिन काफी संख्या में अलग-अलग प्रखंड के दिव्यांग व्यक्ति अपना निबंधन करवाने के लिए पहुंचे। इस बाबत चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने बताया कि शिविर के पहले दिन रजिस्ट्रेशन का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि पहले दिन लगभग 100 कृत्रिम अंगों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे दिव्यांग जिन्हें ट्राईसाइकिल, विलचेयर, बैसाखी आदि की जरूरत है उन्हें निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे दिव्यांग जिनका पैर हाथ नहीं है उनके अंगों का नाम लिया गया। जिसके बाद जर्मन तकनीक से कृत्रिम अंगों को बनाया जाएगा ओर एक-एक कर उन विकलांगों को कृत्रिम अंग निशुल्क उपलब्ध दिए जाएंगे। शाखा की राखी झुनझुनवाला ने बताया कि इस शिविर में ऐसे दिव्यांग जिनका दिव्यांग का प्रमाण पत्र अब तक नहीं बन पाया है या उसमें कुछ संशोधन करवाना है तो ऐसे दिव्यांगों को प्रमाण पत्र बनाने और सुधारने की भी व्यवस्था यहां की गई है। रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे दिव्यांगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गरीब दिव्यांग को एक नया जीवन प्राप्त होता है। सभी दिव्यांगों ने मारवाड़ी युवा मंच और चेंबर ऑफ कॉमर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक सराहनीय पहल है। मौके पर पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मोदी व प्रेरणा शाखा अध्यक्ष अर्चना केडिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल,प्रेरणा सचिव रिया अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूनम चिरानिया,सरिता मोदी,शिविर के समन्वयक प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।