गावां प्रखंड क्षेत्र के नगवां पंचायत अंतर्गत कोनी गांव में नकुल यादव पिता रामलाल यादव का आशियाना बरसात के दिनों में बारिस होने से उजड़ गया। इनका कहना है कि पिछले तीन चार दिनों से लगातार भारी बारिश से मकान गिर गया। घर में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया कि घर में गाय, बैल एवं अन्य जानवर रखा जाता था। घर गिर जाने से एक हमलोगों को रहने में काफी मुश्किल हो गया है। वहीं जानवरो को भी बरसात में रखना मुश्किल हो गया है। घर में लगे लकड़ी एवं बांस भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है।
नकुल यादव ने बताया कि हमलोगों को न तो पहले इंदिरा आवास मिला है और न ही वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला है। मुखिया और प्रखंड मुख्यालय में लगभग 10 बार आवेदन दे चुके है मगर अब तक पीएम आवास का लाभ नही मिला है। जिसके वजह से छोटे से मिट्टी के मकान में ही रहने को मजबूर है। प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग करते है कि जल्द से जल्द पीएम आवास दिया जाए।
इधर, नगवां पंचायत के मुखिया मेराज उद्दीन ने कहा कि नकुल यादव को पीएम आवास का लाभ मिलना चाहिए निहायत गरीब व्यक्ति है मगर शेक डाटा में नाम नही होने के वजह से अब तक पीएम आवास नही मिल पाया है सरकार का आदेश आएगा तो शेक डाटा में नाम चढ़ा कर इसे लाभ दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार अम्बेडकर आवास मेरे पंचायत में आएगा तो नकुल यादव को जरूर मिलेगा।