गावां थाना क्षेत्र के माल्डा पंचायत निवासी किरण देवी पति दशरथ ठाकुर ने बताया कि 7 वर्ष पूर्व बरसात के दिनों में मेरा घर गिर गया था जिसके बाद लगातार अपने पंचायत के मुखिया के पास पीएम आवास की मांग करते रहे मगर पीएम आवास का लाभ नही दिया गया। जिससे हमलोग पूरे परिवार बेघर हो गए है। गर्मी के मौसम में तो किसी तरह घर में गुजारा कर लेते हैं मगर बरसात के दिनों में किसी पड़ोसी के यहां रहने को मजबूर हो जाते है। गावां बीडीओ से मांग करते है कि मुझे पीएम आवास का लाभ दिया जाए ताकि अपने पूरे परिवार के साथ अपने घर मे रह सकें। गरीब परिवार होने के वजह से घर बनाने में सक्षम नही है। मुखिया सुकांता देवी के पास जब भी गए तो 15 दिन व एक महीने में पीएम आवास देने की आश्वासन देते रही मगर पीएम आवास का लाभ नही मिल पाया। इस संबन्ध में पूर्व मुखिया सुकांता देवी ने बताई कि 2011 के सेक डाटा में नाम था जिसके बाद माल्डा में कुल 318 लोगों आवास का नाम चढ़ाया गया था लेकिन विभागीय पदाधिकारी द्वारा लिख 300 से अधिक लाभुकों के को लिख दिया गया कि 5 एकड़ से अधिक जमीन व लैंड लाइन फाउंड लिख दिया गया। जिसके कारण आवास को निरस्त कर दिया गया है।