गिरिडीह के पपरवाटांड़ में स्थित समाहरणालय से लेकर गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह तक नयी सड़क का निर्माण होगा। इस परियोजना के लिए स्वीकृति भी मिल चुकी है। बता दें की लगभग 18 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया जायेगा। गौरतलब है की समाहरणालय से गिरिडीह कॉलेज तक कई जगहों पर सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। देवघर -गिरिडीह मुख्य मार्ग सिहोडीह की सड़कें तो इतनी जर्जर हो चुकी है की उसमे पैदल चलना दूभर हो गया है। बरसात के समय में तो इस सड़क की स्थिति ही भयावह थी। लेकिन हमेशा नीपा पोती कर इस सड़क की मरम्मति की जा रही थी। लेकिन अब इस सड़क के पुनर्निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। इससे गिरिडीहवासियों को काफी लाभ भी मिलेगा साथ ही गिरिडीह कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को भी इस सड़क के पुर्ननिर्माण से फायदा पहुंचेगा।