आजादी का 75 वीं वर्षगांठ और शहर के काली बाड़ी चौक स्थित वर्षों से संचालित न्यू मुरली मनोहर म्यूजिकल स्टोर प्रतिष्ठान का 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रतिष्ठान की ओर से हर महीना दो बार दिवाली कुछ खास दिनों के साथ अपने रिश्ते को हम और खास बनाएंगे नामक बंपर स्कीम धमाका चलाया जा रहा है। बताया गया कि ग्राहकों के खरीदारी में और रंग भरने के उद्देश्य से प्रत्येक महीने के 15 दिनों के अंतराल में दो बार दिवाली धमाका के तौर पर लक्की ड्रॉ कूपन के माध्यम से उसके जो हकदार होंगे उन्हें फ्री में सामान उपलब्ध कराया जाएगा। दुकान के प्रोपराइटर अर्जुन राम गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक माह दो बार लकी ड्रॉ कूपन के माध्यम से दिवाली धमाका मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहला लकी ड्रॉ कूपन शास्त्री नगर निवासी शंकर स्वर्णकार के नाम हुआ। जिन्हें दुकान की ओर से वॉर पूल कंपनी का रेफ्रिजरेटर भेंट किया गया। बताया गया कि जिले के ग्राहक एक बार न्यू मुरली मनोहर प्रतिष्ठान पहुंचकर इलेक्ट्रिक सामानों की खरीदारी कर लकी ड्रॉ कूपन प्राप्त करें। इसके पूर्व आजादी के अमृत महोत्सव और दुकान के भी 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक जितने भी कस्टमर दुकान पहुंचे उनको दुकान की ओर से तिरंगा झंडा भेंट किया गया। दुकान संचालक ने बताया कि 1 माह में दो बार पर्व के अनुसार लकी ड्रॉ कूपन कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि छठ पूजा के बाद जितने भी जमा कूपन रहेंगे उसे इकट्ठा कर फिर से लकी ड्रॉ कूपन कराया जाएगा। जिसमें फ्रिज एसी एलईडी समेत अन्य मंहगे इलेक्ट्रिक सामान शामिल होंगे। मौके पर आशीष गुप्ता कन्हैया खेतान मनजीत कुमार अशोक कुमार शाहिद सरवर अकरम दीपक शमशाद समेत अन्य दुकान के स्टाफ उपस्थित थे।











