आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर गिरिडीह कॉलेज के एनसीसी कैडेट की ओर से परेड की तैयारी शुरू कर दी गई है।बुधवार को भी इनका रिहल्सल जारी रहा। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम में गिरिडीह कॉलेज के एनसीसी के 21 कैडेट परेड में शामिल होते हैं। साथ ही पुलिस लाइन में भी आयोजित परेड में हिस्सा लेते हैं। इसी की तैयारी को लेकर अंडर ऑफिस रंजीत शर्मा, कैडेट मनीष कुमार तिवारी और राहुल कुमार के द्वारा सभी कैंडेट्स को ट्रेनिंग दिया जा रहा है। बताया गया कि कुछ दिनों के बाद जिला प्रशासन की सूचना के बाद सभी 21 कैंडेट्स को जिला पुलिस की ओर से परेड की तैयारी करवाई जाती है उसमें शामिल होना है। इसके पहले सभी कैडेट को रिहर्सल के लिए तैयारी करवा दिया जा रहा है।