नशा खुरानी गिरोह नें गांडेय के इरचिट निवाशी प्रमोद टुडू से 18 हजार रुपये लूट लिए।शुक्रवार को प्रमोद हुट्टी बाजार के पास नशे की हालत में पाया गया।बाद में इसे इसके ससुराल मोहनपुर पहुचाया गया।बताया गया कि प्रमोद रांची के नगड़ी में मजदूर के रूप में काम करने गया था।होली पर्व में यह अपने घर इरचिट आ रहा था।इसके मालिक नें इसे 18 हजार रुपये दिये थे।मगर कुछ बदमासों ने रांची से नजर रखे हुए इसे ओरमांझी के पास बिस्किट और फल खाने को दिया।जिसे खाने के बाद यह नशे में धुत हो गया।और बहुत लंबी समय तक नशे में होने के कारण उनके रखे समान को लूट लिया गया।साथ ही साथ उसके सभी पैसे, मोबाइल आदि गायब हो गए। जब इसका नशा कुछ कम हुवा तो यह खुद को जब उसका नशा टूटा तो यह खुद को हुट्टी बाजार महावीर मंदिर के पास पाया।इस बीच इसके घर वाले इसे 3 दिनों से खोज रहे थे।अभी भी प्रमोद नशे की हालत में ही है।कुछ जान पहचान के लोगों नें इसे इसके ससुराल मोहनपुर में इसके ससुर मोतीलाल मुर्मू के पास पहुचाया।










