बेंगाबाद में अवैध शराब बरामदगी और 7 लोगों की गिरफ्तारी के मामले में शनिवार को एसडीपीओ अनिल सिंह ने पपरवाटांड़ पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता की। दौरान इन्होंने पूरे मामले की जानकारी दी।असल में नकली अवैध अंग्रेजी शराब की कालाबाजारी करने वाला और उसे बिहार में बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने वाला 7 अपराधियों को पुलिस ने बेंगाबाद में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।इस बाबत एसडीपीओ नें बताया कि 19 अगस्त की रात करीब 9 बजे बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार और इंस्पेक्टर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक सेवरलेट कार के माध्यम से नकली अवैध शराब की तस्करी बिहार में करने के लिए ले जाया जा रहा है। इसके आधार पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक मिथुन रजक और सशस्त्र बलों के साथ एक टीम बनाया गया। उस टीम के द्वारा बेंगाबाद मधुपुर मुख्य मार्ग घुठिया के यूनुस अंसारी के गैरेज के पास वाहन चेकिंग लगाया गया। चेकिंग के दौरान करीब दिन 10 बजे में बिशनपुर के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन को पुलिस द्वारा रोका गया। शक के आधार पर पुलिस द्वारा बारीकी से वाहन की तलाशी ली गई। इस दौरान गाड़ी से 6 पेटी शराब बरामद किया गया। सवार व्यक्तियों से इससे संबंधित कागजातों की मांग करने पर कोई भी पेपर उपलब्ध नहीं कराया गया। पूछताछ के दौरान उन सभी ने कबूला कि अवैध रूप से शराब की तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। पूछताछ के क्रम में ही बताया गया कि लगभग 4 माह से यह कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद कार में सवार उमेश हाजरा, सीता राम साव, उमेश साह, सुरेश साव, फाल्गुनी हजरा, बालदेव हाजरा, मनोज कुमार साव को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं शराब पेटी और 3 एंड्राइड मोबाइल सिम सहित जप्त किया गया। एसडीपीओ ने बताया की अवैध शराब सप्लायर का मुख्य सरगना धनबाद का है। जिससे शराब लाकर देने वाला व्यक्ति धरियाडीह निवासी है। एसडीपीओ सिंह ने बताया कि इस मामले से संबंधित सोहेब अख्तर नामक एक अन्य व्यक्ति को भी पकड़ा गया है,जो धनबाद से शराब के तरह-तरह के मॉडल और सैंपल मोबाइल में मंगवाता था। इसके अलावा 4 हजार रुपए डिलीवरी चार्ज भी लेता था। उन्होंने कहा कि शराब की अवैध तस्करी एक सिंडिकेट के तौर पर काम किया जाता था।
प्रेस वार्ता में स्पेक्टर कमलेश कुमार ,बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, एके पांडे, एसके सिंह आदि मौजूद थे।










