नागरिक विकास मंच की एक बैठक बुधवार को मंच के अध्यक्ष गोविंद सिंह की अध्यक्षता में बेड़ा फार्म हाउस पर संपन्न हुई।बैठक में सर्वसम्मति से गुरुवार को गंगा दशहरा मनाने का निर्णय लिया गया।बताया गया कि गिरिडीह की जीवन रेखा उसरी नदी के बचाव एवं विकास हेतु मंच द्वारा विगत कई वर्षों से किए जा रहे 6 सूत्री मांगों के लिए संघर्ष के क्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर शास्त्री नगर घाट पर नदी का पूजन एवं आरती 9 जून को संध्या 6 बजे से 9 बजे तक भव्य तरीके से किया जाएगा। साथ ही नदी के बचाव एवं विकास हेतु लगातार संघर्ष जारी रहेगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि सी सी एल छेत्र गिरिडीह में सैकड़ों वर्ष रहने वाले नागरिकों को जो अस्थाई रूप से अपना मकान बनाकर निवास करते आ रहे हैं ,उन्हें स्वामित्व प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने के कारण उनके आवासीय, जातियां एवं अन्य प्रमाण पत्र मिलने में हो रही कठिनाइयों के कारण अनेकों सरकारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है । साथ ही प्रधानमंत्री आवास बिजली पानी की सुविधा उपलब्ध होने में काफी कठिनाइयां हो रही है । सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया की नगर निगम में होल्डिंग टैक्स बेतहाशा वृद्धि किए जाने के कारण उसके विरोध में नगर कमेटी भाजपा द्वारा किए जा रहे आंदोलन का मंच के द्वारा भी पूरा समर्थन प्राप्त होगा।इस बाबत मंच के संयोजक विनय कुमार सिंह द्वारा बताया गया की उक्त बैठक में जनहित में लिए गए सभी निर्णय के निदान हेतु सकारात्मक पहल की जाएगी। बैठक में मंच के संरक्षक लल्लन सिन्हा, उपाध्यक्ष मोनू पांडेय, कोषाध्यक्ष शंकर गोप, सलाहकार योगेश माहथा, अशोक दास, सचिव वीरू पांडेय, बिरजू राय, बबलू कुमार, शंकर दास, सुरेश राय, किशोर राय, शंकर राय, सत्येंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, राहुल ताती, सुमन कुमार, मिथिलेश स्वर्णकार, अरविंद कुमार, राजेश शर्मा ,बासुदेव भूया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।