नगर निगम सभागार में प्रभारी उप नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संवेदको के साथ एक बैठक की गई। बैठक में इन्होंने फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया।इस संदर्भ में प्रभारी उप नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में चल रहे योजनाओं से संबंधित संवेदक को बुलाकर एक बैठक की गई।बैठक में इसी फाइनेंशियल ईयर में सभी कार्यों को निष्पादित कर लेने का निर्देश दिया गया। वही कार्य में प्रगति लाते हुए हर सप्ताह 25 परसेंट का कार्य करना अनिवार्य कहा गया है। अगर फिर भी संवेदक काम में लापरवाही दिखाते हैं तो उन पर जो उचित कार्रवाई है वह की जाएगी।










