सोनबाद के पतारी गांव से गायब नाबालिग लड़की संग आरोप युवक को बेंगाबाद पुलिस ने बोकारो से गिरफ्तार कर लिया है। सदर अस्पताल में नाबालिग लड़की के मेडिकल जांच के बाद बुधवार को इसे धारा 164 के बयान हेतू गिरिडीह कोर्ट लाया।वहीं आरोपी सुलेमान अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है। युवक बनहती गांव का रहने वाला है। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 164/22 से जुड़ा हुआ है। नाबालिग इंटर की छात्रा है। जबकि युवक सुलेमान अंसारी सिहोडीह के एक एल्यूमीनियम फैक्टरी में काम करता है।बताया गया कि मंगलवार की सुबह साइकिल से छात्रा ट्युशन के लिए घर से निकली थी। काफी देर बाद भी छात्रा घर वापस नही लौटी। परिजन उसकी खोज बीन करने लगे। परंतु छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला। इस सिलसिले में परिजन बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को घटना की सूचना दे दिया। थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने थाना में मामला दर्ज किया गया। परिजन द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है, कि ट्युशन के लिए घर से निकली छात्रा को शादी के नियत से बहला फूसला कर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया था। इस बीच बोकारो के छाता टांड रेलवे स्टेशन पर युवक के संग नाबालिग लड़की पर जीआरपी महिला पुलिस की नजर पड गई। संदेह होने पर महिला पुलिस द्वारा दोनों से गहन पूछ ताछ करने लगी । फिर दोनों का आधार कार्ड जांच किया गया। तब जाकर मामला स्पष्ट हो गया, कि दोनों फरार होने के फिराक में लगे हैं। फिर जीआरपी पुलिस ने बेंगाबाद पुलिस को इसकी सूचना दे दिया। बेंगाबाद पुलिस ने दोनों को बोकारो के छाताटांड स्टेशन से अपने अभिरक्षा में ले लिया। बताया जाता है कि ट्यूशन आने जाने के दौरान नाबालिग लड़की से युवक की दोस्ती हुई थी।