पचम्बा थाना में गुरुवार शाम मुस्लिम समुदाय के नुमाइंदों के साथ गिरीडीह ASP हरिस बिन जमा ने एक बैठक की। जिसमे पचम्बा थाना क्षेत्र के सभी इस्लामिक अंजुमन के सदर सिकरेटरी, मानिंद बुद्धिजीवी, मस्जिद के इमामों के साथ बात चीत कर शहर में शांतिपूर्ण शोहर्द कायम रखने हेतू रणनीति बनाई गई।इस दौरान एएसपी हरिस बिन जमा ने कहा कि सभी प्रमुख लोग अपने अपने मुहल्ले में लोगों को जागरूक करते हुए शोसल मीडिया से बचने की इत्तेला करें।हाल ही में रांची में हुई हिंसा का कारण भी शोसल मीडिया ही बताया जा रहा है।इसलिए सभीलोग उसपर ध्यान न देते हुए कल शांतिपूर्ण तरीके से जुम्मे की नमाज़ अदा करें।कोई भी किसी स्थान पर भीड़ भाड़ न लगाएं, सभी शांति पूर्वक नमाज अदा कर के अपने अपने अपने घर को चले जाएं।इस बैठक में मुख्य रूप से गिरीडीह एएसपी हरीश बिन जमा ,पचम्बा थाना इंस्पेक्टर अनिल कुमार, पचम्बा थाना के वर्तमान थाना प्रभारी अवधेश कुमार, एसआई अभिमन्यु,इस्माईल मरांडी,करहरबारी मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सिराज अंसारी सहित कई सदर व सेक्रेटरी मौजूद रहे।