मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाने को लेकर बुधवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल स्तरीय
शांति समिति की बैठक एसडीएम प्रेमलता मुर्मू की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में एसडीपीओ मनोज कुमार बीडीओ सोमनाथ बंकिरा सीओ धनंजय गुप्ता
पुलिस इंस्पेक्टर डुमरी परमेश्वर लेयांगी प्रमुख उषा देवी पीरटांड़ प्रमुख सविता टुडू जिप सदस्य चंचला देवी,बैजनाथ महतो छोटू व धनंजय प्रसाद विधायक
प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय डुमरी थाना प्रभारी राजू मुंडा निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार झामुमो नेता बरकत अली भाजपा नेता डालोराम महतो सहित दोनों समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित हुए।एसडीएम ने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण व सौहार्द के वातावरण
में मुहर्रम का त्योहार मनाने की अपील की साथ ही कहा कि मुहर्रम अखाड़ा समिति अपने संबंधित थाना से रूट का सत्यापन करवा लेंगे जबकि जुलूस व कला प्रदर्शन में आग का प्रदर्शन नहीं करना है वहीं डीजे को
बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।इस दौरान उपस्थित
थाना प्रभारियो को अवैध शराब की चुलाई एवं बिक्री के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया वहीं बताया कि सभी सार्वजनिक स्थलों,संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी और शांति भंग करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।एसडीएम ने बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व समाज के प्रबुद्ध जनों से भी सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार की संपन्नता में सहयोग करने की अपील की।बैठक में फलजीत महतो,विवेक कुमार,मोहम्मद शौशाद,परमेश्वर नायक,
सावित्री देवी,कुणाल कुमार,मुनिलाल महतो,सबिना खातुन,जमाल अंसारी,अब्दुल क्यूम आदि दर्जनों लोग
उपस्थित थे।