सदर अस्पताल के टीवी वार्ड में गुरुवार को चार लोगों को मोटरसाइकिल दिया गया।बताया गया कि HTCS अरविंद कुमार , STCS धर्मेंद्र कुमार , विप्लव कुमार देव और UPPSC वीरेंद्र कुमार यादव को मोटरसाइकिल प्रदान किया गया।ताकि 2025 तक टीवी मुक्त गिरिडीह की मूहिम बेहतर ढंग से चल सके।बताया गया कि इन लोगों को पहले भी मोटरसाइकिल दी गई थी। लेकिन बहुत पुरानी हो जाने के कारण इन्हें नई मोटरसाइकिल दी गई।ताकि हर क्षेत्र में हर जगह जाकर ये टीवी के इलाज के लिए लोगों को प्रेरित कर सकें। मौके पर सीएस डॉ शिव प्रसाद मिश्रा, कामेश्वर प्रसाद आदि मौजूद रहे।