उत्क्रमित मध्य विद्यालय माहेशलुंडी और मध्य विद्यालय धनायडीह में सोमवार को मॉडल स्कूल का शिलान्यास विधिवत रूप से किया गया।इन दोनों स्कूलों को 85 -85 लाख की लागत से मॉडल स्कूल का रूप दिया जाएगा।गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद के द्वारा शिलान्यास किया गया। दोनों जगह आसपास के लोग इकट्ठे थे वही धन आईडी में बच्चों द्वारा स्वागत गीत गा कर विधायक का स्वागत किया और लोगों ने बुके देकर इनका अभिनंदन किया।










