Giridih News: शहर के बरगंडा रोड स्थित गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में सोमवार को 12 बजे तीन नई यूनिट का विधिवत्त उद्घाटन किया गया। यहां बतौर मुख्य अतिथि सूबे के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक केदार हाजरा, आईएमए के अध्यक्ष डॉ विद्याभूषण, उद्योगपति जयप्रकाश लाल और विजय लाल मौजूद रहे। तमाम अतिथियों का अभिनंदन नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. विकास लाल, डॉ. आरती लाल, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. अनुराग लाल, सागर लाल आदि ने किया।बताया गया कि यहां पर झारखंड में पहली बार ब्लड स्टोरेज यूनिट का शुभारंभ किया गया है। इसके अलावा आई और डेंटल यूनिट का भी उद्घाटन किया गया। तमाम अतिथियों के द्वारा तीनों यूनिट का उद्घाटन फीता काटकर किया गया जिसके बाद अतिथियों ने तीनों यूनिट का अवलोकन किया। बताया गया कि आज से कुछ ही साल पहले 10 बेड और छोटे से भवन का शुरूवात हुआ था। यह नर्सिंग होम आज 5 मंजिला भव्य मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बन चुका है। जिसमें कुल 8 यूनिट कार्यरत है। कार्यक्रम के दौरान सोनिथ फाउंडेशन के निदेशक एके झा ने ब्लड स्टोरेज यूनिट के फंक्शन की जानकारी दी।

मौके पर अपने संबोधन में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने सबसे पहले डॉ. विकास लाल को बधाई देते हुए इन तीन नई सेवाओ पर खुशी जाहिर की।उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इसके शुरू होने से जिले को लाभ होगा और सिर्फ जिले को नहीं बल्कि, राज्य भर में इस सेवा फायदा दूसरे जिले के लोगों को मिलेगा। मंत्री ने कहा कि ब्लड स्टोरेज व्यस्था होने से गिरिडीह के लोगों को जरूरत पड़ने पर अब पूरे राज्य में कही भी सुविधा के साथ ब्लड उपलब्ध होना संभव है। कार्यक्रम में सलूजा गोल्ड के चेयरमैन डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा,मोंगिया स्टील समूह के चेयरमैन डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया, टफकोंन टीएमटी के अध्यक्ष मोहन साव, मोंगिया समूह के डायरेक्टर बलविंदर सिंह मोंगिया, हरमिंदर सिंह मोंगिया, डॉ. विनय गुप्ता, युवा सर्जन डॉ. नीरज डोकानियां,डॉ. एस के डोकानिया, स्वाति बगेड़िया, अभिषेक बगेड़िया, ध्रुव सोथालियां, बलजीत उर्फ ऋषि सिंह सलूजा, टफकान स्टील के डायरेक्टर अभिषेक गुप्ता, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिंह, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रवीण राय, सीए प्रवीण कुमार, सिटी न्यूज के सम्पादक अभिषेक सहाय, राहुल बर्मन, अधिवक्ता चुन्नू कांत, परवेज अलम, अजय सिन्हा समेत शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का मंच संचालन सोनाली राय ने किया। वहीं स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन रेड क्रॉस के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया।