बरगंडा के मेट्रोस गली में मंगलवार को भव्य रूप से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। भाजपा नेत्री शालिनी वैश्कियार द्वारा सिर्फ़ महिलाओं के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने मिलकर अबीर गुलाल खेल कर होली मनायी। कार्यक्रम में होली क्वीन का आयोजन हुआ एवं आँखों में पट्टी बांधकर मटकी फोड़ भी खेला गया। होली क्वीन सुषमा गुप्ता, रनर अप स्वाति भदानी एवं रूपा गुप्ता हुईं ।वहीं मटकी फोड़ने में बेंगाबाद की पूनम रानी ने बाज़ी मारी…
कार्यक्रम में सिर्फ़ शहर भर की महिलाओं ने जुटकर रंगों का उत्सव मनाया बल्कि बेंगाबाद, गांडेय , महेशलुंडी आदि जगहों से भी सभी का उत्सव मनाने आगमन हुआ ।
सभी समाज एवं संगठन की महिलाओं ने एक जगह त्योहार मनाकर अपनी एकजुटता का परिचय दिया।











