गावां प्रखंड स्थित सोनारटोला में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए माइक्रो फाइलेरिया सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सहायता से 16 जून रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक ग्रामीणों का रक्त पट्ट संग्रह किया जा जाएगा। इसी कड़ी में बुधवार को सोनारटोला में बैठक का आयोजन कर लोगो को जागरूक किया गया। मौके पर एमटीएस अनिल कुमार, राजीव रंजन, राजेदा खातून, संयुक्ता कुमारी, अन्नू देवी, अजित पांडेय समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।












