पचम्बा पुलिस नें माइक्रो फाइनेंस कंपनी के पैसे गबन करने के प्रयास में एक युवक को गिरफ्तार किया है। बुधवार को थाने में डीएसपी संजय राणा नें प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी। मौके पर फाइनेंस कंपनी का पैसा गबन करने की नियत से लूट की झूठी साजिश रचने में एक फाइनेंस कर्मी को पचम्बा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही उक्त कर्मी के पास से पुलिस ने 51 हजार रूपये भी बरामद कर लिया है।इस बाबत बुधवार को डीएसपी संजय राणा ने पचम्बा थाना में प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि समस्ता माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत तनवीर आलम पचम्बा थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के द्वारा 51730 रूपये लूटे जाने की शिकायत दर्ज कराने पहुंचा था।हालांकि कर्मी के आवेदन देने का तरीका और उसके वर्ताव से पुलिस को शक हुआ और फिर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की।इस दौरान फाइनेंस कंपनी के मैनेजर नें भी कर्मी पर पैसे गबन का शक जाहिर किया। जांच के क्रम में पुलिस ने 24 घंटे ही लूट की झूठी साजिश का पर्दाफास कर लिया और आवेदन देने पहुंचे फाइनेंस कर्मी तनवीर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार फाइनेंस कर्मी तनवीर से जब पुलिस ने पुछताछ किया तो उसने सारी कहानी पुलिस को बता दिया। बताया कि इसने कंपनी का पैसा गबन करने की साजिश की थी। बताया कि फाइनेंस कर्मी धनबाद का रहने वाला है और गिरिडीह के सवेरा सिनेमा हॉल के समीप स्थित समस्ता माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता है।बताया कि उसके पास रुपये आ जाने के बाद उसके मन में लालच आ गया और उसने लूट की झूठी साजिश रच कर पैसे गबन करने का इरादा हुआ और उसने लूट की झूठी साजिश रच डाली।बताया गया कि तनवीर ने 30 हजार रुपये अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिया था कर बाकी के बचे 20 हजार रुपए सवेरा हॉल के समीप स्थित एक मैदान में इंटा के निचे छिपा दिया था।डीएसपी ने बताया कि तनवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर अनिल कुमार व पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार आदि भी उपस्थित थे।
 
	    	 
                                







 
                

