सशस्त्र सीमा बल 35वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट श्री अर्जुन मलिक के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत गाँधी मैदान तिसरी में दो दिवसीय मेगा स्पोर्ट्स फूटबाल टूर्नामेंट पर बुधवार को तिसरी की टीम ने कब्जा कर लिया है। इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमों ने भाग लिया। पहले दिन मंगलवार को कोदाईबाँक बनाम केंदुआ और तीसरी बनाम गांवा के दो मैच कराये गए। जिसमें दो टीम विजयी हुए। आज हुए फाइनल मैच में तीसरी बनाम कोदाईबांक के बीच खेला गया। जिसमे तिसरी की टीम दो गोल से विजय हुई। विजेता टीम को जिला परिषद रामकुमार राउत और डिप्टी कमांडेंट श्री विनायक , सहायक कमांडेड़ ने कप और ट्रेक सूट देकर सम्मानित किया ।
साथ ही सभी टीमों के बीच स्पोर्ट्स सामग्री का भी वितरण किया गया !
इस कार्यक्रम में खंटपोक मुखिया प्रतिनिधि सहदेव यादव , मानसाडीह मुखिया प्रतिनिधि अनासायास हेमब्रॉम, तिसरी मुखिया प्रतिनिधि इब्राहिम अंसारी साहित सशस्त्र सीमा बल के अन्य जवान भी मौजूद थे।