
रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह और रोट्रेक्ट क्लब गिरिडीह के द्वारा रविवार को संयुक्त रूप से रोटरी आई हॉस्पिटल में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ 60 साल से अधिक उम्र के सदस्यों ने भी रक्तदान किया।
इस दौरान रोटरी के पूर्व अध्यक्ष बिजय सिंह ने बताया कि गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती के उलक्ष्य में पूरे बिहार-झारखंड में डिस्टिक 3250 द्वारा रोटरी क्लब और रोट्रेक्ट क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज गिरिडीह में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
मौके पर पूर्व रोटरी अध्य्क्ष बिजय सिंह,निशांत गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।