गिरिडीह गांधी चौक में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के मौके पर गिरिडीह फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के सचिव मोहम्मद अफगान उर्फ बबलू ने की और संचालन संघ के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा टार्जन ने की। उन्होंने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस है। इस मौके पर उन्होंने कहा है कि व्यापार और सामान बेचना हमारा मौलिक अधिकार है।लेकिन अतिक्रमण के नाम पर व पुलिस द्वारा उत्पीड़न शोषण बंद हो ,मानव होने के नाते हमें भी जीने दिया जाए सरकार द्वारा बनाए गए कानून का नगर निगम पदाधिकारी द्वारा अनदेखी करना और हमारे मौलिक अधिकारों को हनन पहुंचना , अब तक हमारे आवेदन पर विचार नहीं करना , भत्ता के रूप में दिए जाने वाले राशि पर विचार नहीं करना , टाउन वेंडिंग कमेटी( TVC)का कार्यकाल पूरा होने पर भी चुनाव नहीं कराना ,इन सब विषय पर हम विचारों विमर्श करते हुए आज मानव अधिकार दिवस मनाया गया। बैठक के दौरान गांधीजी की प्रतिमा के पास पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी। मौके पर उपाध्यक्ष मंजूर अंसारी, कोषाध्याक्ष मोहम्मद इकबाल सह सचिव दीपक साव, रंजीत खटीक, एहतेराम उर्फ सितारा ,मोहम्मद समसुल , मानव अधिकार सेवा ट्रस्ट के जिला सचिव इरफान अंसारी, मोहम्मद रियाज, गुड्डू भाई, फैयाज उद्दीन, इत्यादि मौजूद रहे।