चार प्रखंड में गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर बुधवार को मतदान कर्मियो को गिरिडीह कॉलेज के डिस्पैच सेंटर से रवाना किया गया।यहां से दूसरे चरण के मतदान को लेकर मतदान कर्मियो को रवाना हुवे। कर्मियो के डिस्पैच सेंटर से रवाना करने का जिम्म खुद प्रोबेशन आईपीएस हरीशबिन जमा ,अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा,सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा और सार्जेंट मेजर राकेश रंजन संभाले हुए थे। इसके बाद भी मतदान कर्मी और पुलिस जवानों को परेशान होते देखा गया। सार्जेंट मेजर से मिले आंकड़ों के अनुशार चारो प्रखंड के बूथों के लिए 3600 से अधिक पुलिस कर्मियों के साथ पीठासीन अधिकारी को रवाना किया गया।