मुफ्फसिल क्षेत्र के मोहनपुर और गादीश्रीरामपुर के बीच नकाबपोश अपराधियों द्वारा बुधवार को दिनदहाड़े बंदूक के बल पर एक युवक से छिनतई का मामला सामने आया है।घटना को लेकर भुक्तभोगी द्वारा थाने को सूचना दी गई है।
इस बाबत भुक्तभोगी बबलू कुमार यादव ने बताया कि वह श्रीरामपुर से बाजार कर घर लौट रहा था।इसी दौरान मोहनपुर और श्रीरामपुर के बीच स्थित शाहाबादी फैक्ट्री के पास ब्लू रंग के अपाची में सवार तीन लोगों ने इसे रोक लिया।इसके बाद अपराधी उसे कम्पाउंड के भीतर ले गये और ईसके पास मौजूद 60 हजार रूपया लूट लिया और फिर सभी बाइक में बैठ कर फरार हो गये। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। घटना को लेकर इलाके में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है