गरीबों को पीएम आवास व पशुशेड में पहली प्राथमिकता दिया जाए : मरगूब आलम
कॉंग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव व बीस सूत्री सदस्य मरगूब आलम ने गावां बीडीओ को पत्राचार करते हुए कहा कि बादीडीह पंचायत के नावाडीह निवासी प्रकाश यादव व कविता देवी पति गंगा यादव का घर पूरी तरह गिर गया है। दोनों ही बेहद जरूरत मंद लोग हैं और इन्हें प्रथमिकता के आधार पर आवास लाभ दिया जाना जरुरी है। अतः जल्द से जल्द इन दोनों लाभुकों को आवास योजना के तहत लाभ दिलाने की कृपा करें। कहा की मरगूब आलम ने बताया कि मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद वे लाभुकों से मिलने पहुंचे थे जहां उन्होंने घर की वास्तविक स्थिति को देख कर कहा कि बादीडीह पंचायत में इन लोगो को आवास और पशुशेड अत्यंत जरूरी है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग किया की जल्द से जल्द जांच कर इन लोगों को पीएम आवास व पशुशेड दिया जाए।