रांची और जमशेदपुर-टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया है।
रद्द की गई ट्रेनें:
पुरी-दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस – 28 फरवरी
टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस – 28 फरवरी, 2 मार्च
हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस – 27 फरवरी
हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस – 27, 28 फरवरी
रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस – 27 फरवरी
नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस – 27 फरवरी
हालांकि, महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन की सुविधा दी है। अमृतसर-टाटानगर स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जाएगी, जो केवल एक ट्रिप के लिए उपलब्ध होगी। यह ट्रेन 27 फरवरी को वाराणसी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से पकड़ी जा सकती है। यह जालंधर, लुधियाना, सहारनपुर, लखनऊ, अयोध्या, गया, बोकारो और पुरुलिया जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
